सीएमओ ने सारथी वाहन को दिखाई हरी झंडी
मऊ। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा जो की 11 जुलाई से जनपद और ब्लॉक में मनाया जाना है इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जनपद में और ब्लॉक में सारथी वाहन का उद्घाटन आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नंदकुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम में डॉ नंदकुमार ने कहा कि आने वाले विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा जो की 11 से 21 जुलाई किया जाना है हमें हर उसे व्यक्ति तक पहुंचना है जिसको परिवार में अंतर रखना है। इस बार के पखवाड़े में शासन से स्लोगन दिया है उसके बारे में अवगत कराया “विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान” इस कार्यक्रम के अवसर पर परिवार नियोजन नोडल डॉ बीके यादव, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एन सिंह, डीपीएम रविन्द्र नाथ, डीसीपीएम संतोष सिंह,अपर शोध अधिकारी सुनील सिंह, प्रशासनिक अधिकारी आई डी सिंह, डीईआइसी मैनेजर अरविंद वर्मा, पी एस आई इंडिया से केवल सिंह, सौरभ, बबलू इत्यादि उपस्थित रहे।