अपना जिला

बिना मानचित्र स्वीकृति के न बनवाएं आवास व काम्प्लेक्स प्रशासन सख्त

० कई दर्जन के निमार्ण कार्य पर रोक, तो कई को तुरन्त स्वीकृति, नगर मजिस्ट्रेट ने दिया चेतावनी

मऊ। नगर पालिका क्षेत्र में निर्माणाधीन आवासीय, कामर्शियल काम्प्लेक्स को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद है। जिला प्रशासन किसी भी कीमत पर शासन और प्रशासन के नियम के विपरीत विनियमित क्षेत्र मऊनाथ भंजन में स्वीकृत नक्शे के विपरीत और उसके बिना निर्माण कार्य को स्वीकार नहीं कर रही है। नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने इस संबंध में जूनियर इंजीनियर विनियमित क्षेत्र को आदेशित किया है कि जो भी बड़े नक्शे स्वीकृत हैं और निर्माणाधीन है उनके प्रत्येक तल की वे स्वयं जांच कर विस्तृत रिपोर्ट दें। इसके क्रम में सहादतपुरा स्थित शिवमंगल हॉस्पिटल सहादतपुरा का ऊपरी तल का मानचित्र नक्शे के विपरीत पाया गया जो माधुरी पत्नी मंगल सिंह के नाम से पूर्व में स्वीकृत था। परंतु मानचित्र के विपरीत निर्माण किया जा रहा था। जिसे न्यायालय से आदेश कर नोटिस जारी करते हुए रोक दिया गया।जूनियर इंजीनियर विनियमित क्षेत्र को आदेशित किया गया है कि परदहा से लेकर भुजौटी तक तथा गाजीपुर तिराहा से लेकर मतलूपुर मोड़ तक एवं मिर्जाहादीपुरा से लेकर तमसा नदी तक जितने भी कार्य निर्माणाधीन है या नक्शे के विपरीत हैं। इसे एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट दें ताकि ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जा सके। नगर मजिस्ट्रेट ने जूनियर इंजीनियर को चेतावनी जारी करते हुए आदेशित किया गया है कि अन्यथा की स्थिति में उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।
नगर क्षेत्र में नक्शे के विपरीत अथवा बिना नक्शा निर्माण कराने पर 10 से अधिक निर्माण तत्काल रोके गए हैं। जिनमें माधुरी पत्नी मंगल सिंह सहादतपुरा, वसीम अंसारी मिर्जाहादीपुरा, उषा देवी पत्नी जगदीश चौक, अजमल पुत्र निसार हट्टी मदारी, सलाम पुत्र हनीफ ,पठान टोला, सूरज पुत्र नंदकिशोर, सहादतपुरा, अनूप पुत्र सुभाष मौर्य इमलिया, मोहम्मद अतहर भट्टकुआं पट्टी, सुभान अली इमामगंज मोड़, रहमान पुत्र रियाज मदनपुरा, दिनेश वर्णवाल ख्वाजाजहांपुर आदि का नाम शामिल है। वहीं श्वेता दुबे बहरीपुर, सरिता देवी बहरीपुर, लाल मुन्नी सिंह ताजोपुर रोहित श्रीवास्तव बकवल आदि सहित 14 लोगों का नक्शा मौके पर देखकर ही स्वीकृत किया गया और विनियमित क्षेत्र के इंजीनियर को निर्देशित किया गया कि यदि कोई व्यक्ति नक्शा दाखिल करता है तो एक सप्ताह के अंदर निरीक्षण करा कर नक्शा स्वीकृत करने की कार्यवाही करें। अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी‌। उन्होंने बताया कि कल तहसील सदर के नगर क्षेत्र के लेखपालों की बैठक तहसील सभागार में 11:00 बजे बुलाई गई है। जिसमें नगर क्षेत्र के लेखपालों को भी निर्देशित किया जाएगा कि क्षेत्र में रहकर निर्माण कार्यों पर सतत निगरानी रखें। कहीं भी बिना नक्शा पास कराए कोई निर्माण कार्य हो रहा हो तत्काल सूचना दें ताकि तुरंत जांच कर कार्रवाई की जा सके। क्षेत्रीय लेखपालों को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जिससे विनियमित क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्य को रोका जा सकेगा।
प्रशासन द्वारा निर्माण कार्यों को लेकर बढ़ती जा रही शक्ति को लेकर पूरे नगर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है लोग प्रशासन के इस कार्यवाही पर सकते में है। उधर जिला प्रशासन किसी भी रूप में बिना नक्शा और अवैध निर्माणों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है।

अवैध अतिक्रमण हटाकर जनहित के लिए ट्रांसफार्मर के लिए जगह ख़ाली कराया

नगर क्षेत्र में भट्कुआं पट्टी में ट्रांसफार्मर न लगने की शिकायत प्राप्त होने पर क्षेत्राधिकारी नगर के साथ निरीक्षण में पाया गया कि लोगों को बिजली सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जनहित में ट्रांसफर लगाया गया था परंतु शिकायतकर्ता मोहम्मद अतहर द्वारा रास्ता रोकने के साथ बिना नक्शे के आवास बनाया गया था जिसे तत्काल रोकने के साथ नोटिस जारी किया गया। साथ ही जिस रास्ते पर अवैध अतिक्रमण किया गया था उसको खाली कराकर आम लोगों के आने जाने का रास्ता चलवाया गया। इस प्रकार जो शिकायतकर्ता गलत शिकायत कर लोगों को परेशान कर रहा है तथा अवैध वसूली की अपेक्षा कर रहा है उसके विरुद्ध कार्यवाही की गई और सचेत किया गया है कि कोई भी व्यक्ति दलाली करते हुए अथवा गलत शिकायत कर अवैध वसूली करते हुए पाया जाता है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *