खास-मेहमान

CBSC 12th परिणाम में चन्द्रा पब्लिक छात्रओं ने भी लहराया परचम

 

मऊ। सीबीएसई बारहवीं कक्षा के परिणाम में चन्द्रा पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी जिले में अपना परचम लहराया है। रविवार को सत्र 2016-17 के परिणाम घोषित में विद्यालय की छात्रा प्रज्ञा कुमारी ने 93.6% अंक प्राप्त कर तथा बायोलाजी विषय में सर्वोत्तम 99% अंक प्राप्त कर न केवल स्वयं को अपितु विद्यालय का नाम भी जिले में रोशन किया है। गणित वर्ग से देव्यानी सिंह ने 91% अंक प्राप्त किया। इसी क्रम में रीतिका तिवारी 87.6%, विश्वजीत यादव 87.6%, श्रेया गुप्ता 87% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वीत किया।
विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट विजय बहादुर पाल ने मेधावी छात्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा की आप सब ने अपने अभूतपूर्व पल बिताया है जो सदैव स्मरणीय है और उन्हे सदैव अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने की षुभकामनायें दी तथा कहा की सफलता के लिए पढाई के साथ-साथ अनुषासन भी नितान्त जरूरी है। इसलिए आप सभी अपने जीवन में अनुषासन बनाये रखें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य के.सी. पीटर ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे चरित्रवान और षिक्षित बनने की सीख देते हुए कहा कि आप सब शैक्षिक जगत के विभिन्न क्षेत्रों में जाये और अपनी एक सकारात्मक अमिट छाप छोडे़ं। देश की निगाहे आज के नवयुवकों पर ही है और देष का भविष्य अब आप सभी ही है। सभी छात्रो को शुभकामनाये दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *