सूबे में फिर से कमल खिलाने की ठान ली है जनताः हंसराज अहीर

(पवन कुमार पाण्डेय)
मधुबन। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटघरा शंकर तिराहा स्थित शहीद स्मारक परिसर में गुरुवार को भाजपा द्वारा आयोजित पिछड़ा सम्मेलन को सम्बोधित करते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हंसराज अहीर ने कहा कि भाजपा के शासन में जनता विकास के मार्ग पर अग्रसर है। केन्द्र व सूबे की सरकार ने हर वर्ग की भलाई के लिए जितनी महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है, वह सीधे हर एक समाज के लोगों को आसानी से मिल जा रही है। पिछली सरकारों के कार्यकाल पर कटाक्ष करते कहा कि जनता इनके भ्रष्टाचार के चलते लाभ पाने से वंचित रह जाती थी। अब सूबे की जनता को एक ही जाति व परिवार की सरकार नहीं चाहिए। जनता 2022 के विधान सभा चुनाव में फिर से सूबे में कमल खिलाने का मन बना ली है और सत्ता की बागडोर भाजपा को् सौंपने जा रही है। इसके पूर्व मधुबन विधान सभा क्षेत्र के भाजपा के युवा नेता भरत भैया के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्य अतिथि श्री अहीर का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके साथ मुख्य अतिथि ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों की वीरता को नमन किया। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता, विधायक विजय राजभर, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महामंत्री विनोद यादव, भास्कर निषाद, रामप्रवेश राजभर, गिरीशचंद्र गुप्ता, गुलाबचन्द कुशवाहा, रामविलास चौहान ने सम्बोधित करते लोगों से कहा कि किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। सपा की पिछली सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, अराजकता आदि का अभी भूली नहीं है। फिर से प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। ऐसे में पिछड़ा समाज के लोग अभी से आगामी विधान सभा चुनाव पुनः फतह करने के दिशा में जुट जाएं। इस अवसर पर मुख्य रूप से जगदीश मल्ल, बब्लू ठठेरा, आलोक मल्ल, राधेश्याम सिंह, नरेन्द्र मल्ल, अमित कुमार गुप्ता, कन्हैया मौर्य, कौशल चौहान, मनोज गुप्ता, अशोक राजभर, राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
