विधानसभा चुनाव 2022

घोसी में विजय के पक्ष में वोटरों को साधने आ रहे MP के CM शिवराज सिंह चौहान

@ रूपेन्द्र भारती…

घोसी/ मऊ। जनपद के घोसी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी विजय राजभर को विजय श्री दिलाना चाहती है साथ ही कभी भाजपा में रहे और साथ छोड़ वर्तमान में घोसी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को पटखनी दे दगाबाजी का हिसाब चुकता करना चाहती है। इसलिए भाजपा घोसी में हर राजनीति के चाल को चलना चाहती है और विजय के लिए विजय श्री की हर कोशिश कर रही है। भाजपा इसी उद्देश्य को लेकर घोसी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उड़न खटोला को उतारने जा रही है ताकि वह लोगों से अपील कर घोसी में विजय राजभर के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा माहौल बना सकें। 27 फरवरी को घोसी विधान सभा के सरायसादी में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग करने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान आ रहे हैं।जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है।
बताते चलें कि घोसी विधानसभा के चौहान बाहुल्य क्षेत्र सरायसादी सहित आस पास के चौहान बिरादरी के लोगों के वोटो को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से अपनी जी जान से लगी हुई है। जिसके क्रम में 27 फरवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोसी विधानसभा के सरायसादी में एक जनसभा आयोजित कर बतौर मुख्य अतिथि बनाकर चौहान समाज के वोटों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास करेगी। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं प्रत्याशी विजय कुमार राजभर वह भाजपा को चौहन समाज का सच्चा हितैषी घोषित करने की कोशिश किया जाएगा। वहीं पूर्व मंत्री एवं सपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान भी क्षेत्र में जन सम्पर्क के दौरान स्वजातीय बंधुओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाने की हर कोशिश कर रहे हैं। अब देखना होगा कि चौहान समाज किस पार्टी एवं प्रत्याशी के पक्ष में अपना समर्थन मताधिकार के माध्यम से देता है। अब घोसी का विधायक कौन होगा इसका फैसला तो 7 मार्च को मतदान के बाद 10 मार्च के मतगणना के दिन ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *