भाजपा के साथ सभी पिछड़ी जातियों को दिखाना होगा एकजुटता : भरत भैया
(पवन कुमार पाण्डेय)
मधुबन। नगर पंचायत के खीरीकोठा स्थित दिशा आई टी आई कालेज पर मंगलवार की शाम पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने कहा कि आज देश का पिछड़ा वर्ग भाजपा का सबसे बड़ा हितैषी है। भाजपा नेता भरत भैया ने कहा कि पिछड़े समाज का हित भाजपा में ही सुरक्षित है। पिछड़े समाज की सभी जातियों को एकजुट होकर राजनीति में भागीदारी करने के लिए आगे आना होगा।भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष गिरीश गुप्त ने कहा कि आज देश में 55 से लेकर 60 प्रतिशत तक पिछड़ा समाज निवास करता है। पिछड़े समाज को एकजुट करने के लिए 30 दिसंबर को एक पिछड़ा वर्ग सम्मेलन मधुबन के कटघरा शंकर स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पिछड़े वर्ग को अपनी ताकत दिखाने के लिए एकजुट होकर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की जरूरत है। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आलोक मल्ल ने की। बैठक में राम प्रवेश, जयराम चौहान, राधेश्याम सिंह, नरेंद्र मल्ल, बबलू ठठेरा, अमित गुप्ता, जनार्दन सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।