उत्तर प्रदेशधर्म

दिवाली से जगमग अयोध्या, एक साथ जले 22 लाख दिये

दिवाली से एक दिन पहले ही रामनगरी अयोध्या राममय है, यहां पर दीपोत्सव के मौके पर राम की पौड़ी के 51 घाटों पर एक साथ 22 लाख 23 हजार दिये जलाए गए, जो दुनिया में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया, इस रिकॉर्ड को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया, राम मंदिर के अंदर 50 हजार दिये जलाए गए, अगर पूरे अयोध्या की बात करें तो कुल 24 लाख दिये जलाए गए। 24 लाख दीपों को जलाने के लिए 1 लाख 5 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल किया गया, दिये जलाने के साथ राम नगर में लेजर शो और आतिशबाजी भी की गई। साथ ही 84 रुपये के ग्रीन पटाखे भी जलाए गए। पिछले साल की बात करें तो सिर्फ 15 लाख दिये जलाए गए थे। इन दियों को जलाने के लिए 25 हजार से भी ज्यादा वॉलंटियर्स ने हिस्सा लिया, इस दौरान 50 से अधिक देशों के उच्चायुक्त और राजदूत भी मौजूद रहे।

बता दें कि 2017 से अयोध्या में सरयू नदी के किनारे दीपोत्सव की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद हर साल राम की पौड़ी पर दिये जलाये जाते हैं। हालांकि कोरोना की वजह से पिछले 2 साल इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *