विधिक सेवा दिवस के अवसर मऊ में चला जागरूकता अभियान
गुरूवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ द्वारा समस्त तहसीलों एवं तहसील क्षेत्र के अंतर्गत समस्त ब्लॉक, जिला कारागार,मऊ एवं राजकीय बाल संप्रेक्षण,गृह में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं द्वारा नालसा हेल्पलाइन नम्बर 15100, गिरफ्तारी से पूर्व एवं गिरफ्तारी के समय के अधिकार, भरण-पोषण अधिनियम, वैवाहिक विवादों का प्रि-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण, राष्ट्रीय लोक अदालत, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं,पी0सी0पी0एन0डी0टी एक्ट, महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन शोषण निवारण प्रतिषेध अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता, बच्चों का लैंगिक अपराधों से सरंक्षण अधिनियम, प्ली बारगेंनिग इत्यादि के सम्बंध में विधिक जानकारी प्रदान की गयी।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित आमजन मानस को पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया। उपर्युक्त विधिक सेवा दिवस के अवसर पर सोनी धापा बलिका इंटर कालेज, श्री जगरूप यादव स्मारक विधि महाविद्यालय,इंदारा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय,मधुबन में रैलियों एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साथ ही साथ आशा बहुओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जनपद के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में जनमानस को उनके विधिक अधिकारों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु पोस्टर,पम्पलेट के माध्यम से जागरूक किया गया।