अपना जिला

थाना परिसर में घुसा सांप, मुंशी को डसा

चिरैयाकोट/ मऊ। जनपद के चिरैयाकोट थाना कार्यालय में कार्य पर तैनात 35 वर्षीय मुंशी संतराम को रविवार की शाम लगभग आठ बजे एक विषैले सर्प ने ने डस लिया। जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हडकंप मच गई। थानाध्यक्ष अमीत कुमार मिश्रा और सीओ राजकुमार सिंह आनन-फानन में मुंशी को लेकर पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के सिमावर्ती अस्पताल बड़हलगंज स्वास्थ्य केन्द्र थाना जहानागंज पंहुचे जंहा उनका उपचार जारी है और हालत नियंत्रण मे होना बताया गया। चिकित्सकों द्वारा मुंशी का हालत नियंत्रण में होने बताया जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। बताते चलें कि थाना परिसर में पानी भरा है और मुंशी कार्यालय में बैठकर काम कर रहे थे तभी पानी में रेंगते हुए सर्प कब कार्यालय में घुस गया कोई देख नहीं पाया और मुंशी बैठकर कार्य कर रहे थे और सर्प पैर में आकर डस लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *