गाजीपुर के तीन बाइक चोर, चोरी की गाड़ी के साथ मऊ में गिरफ्तार

मऊ, 17 अक्टूबर । जनपद के थाना चिरैयाकोट पुलिस टीम को रविवार को अहम सफलता हाथ लगी। मुखबिर के सूचना पर राजापुर नहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया तो वाहन को पीछे की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास किये जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा घेरकर तीनों को घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान वाहन चालक द्वारा अपना नाम प्रिंस यादव पुत्र लालबहादुर निवासी मकदूमपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर बताया गया जिसकी जामा तलाशी की गयी तो उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, अन्य दो व्यक्तियों द्वारा अपना नाम क्रमशः हिमांशु यादव उर्फ करिया पुत्र कमला यादव निवासी मकदूमपुर भोला यादव पुत्र रामकिशुन निवासी श्रीरामपुर (रामवन) थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर बताया गया। उक्त मोटरसाईकिल (सुपर स्प्लेंडर) के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा बताया गया कि उक्त मो0साईकिल हम लोग दिनांक 04.10.2021 को औड़िहार रेलवे स्टेशन के पास से चुराये थे जिसका हम लोग नंबर प्लेट बदलकर तथा चेंचिस खुरच दिये थे जिससे पुलिस पहचान न सके, हम तभी से बाइक का प्रयोग कर रहे थे तथा रविवार को मो0 साईकिल को आजमगढ़ बेचने के लिये जा रहे थे आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। मो0सा0 को देखा गया तो उसपर पीछे की तरफ यूपी 54 एडी 4257 अंकित तथा चेचिस नं0 खुरचा हुआ है स्पष्ट नही दिखाई दे रहा है तथा इंजन नं0 जेए 05इबीबी9के03982 अंकित है मो0सा0 पर अंकित नम्बर प्लेट यूपी 54 एडी 4257 का ई- चलान एप्प पर चेक करने पर वाहन स्वामी का नाम प्रियंका कुमारी पुत्री राम बचन राजभर ग्रा0 छतरपुर थाना हलधरपुर मऊ अंकित है उक्त नं0 के चेचिस व इंजन नं0 पकड़ी गई मो0सा0 के इन्जन नम्बर से मिलान करने पर मेल नही खा रहा है। इंजन नं0 से चेक करने पर बरामद मो0सा0 वास्तविक रजि0नं0- जीजे06इआर7305 आ रहा है जो महेश कुमार पुत्र मूलचन्द निवासी बहरामपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी आ रहा है आनलाइन पता मे अंकित मो0नं0 पर मिला कर बात करने पर बताया गया कि मेरा नाम महेश कुमार है मेरी मो0सा0 नं0 जीजे 06 इआर 7305 है जो दिनांक 04-10-21 को औडिहार रेलेव स्टेशन के पास से चोरी हुई थी जिस सम्बन्ध मेरे द्वारा दिनांक 12.10.21 को थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर मु0अ0सं0 297/21 धारा 379 भादवि लिखवाया है।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में उ0नि0 अमित मिश्रा थानाध्यक्ष चिरैयाकोट, उ0नि0 उमेश यादव, उ0नि गंगासागर मिश्र, मु0आरक्षी राजेश कुमार, आ0 गोकर्ण यादव, अमित यादव, मनीष कुमार थाना चिरैयाकोट शामिल रहे।