अपना जिला

सबसे सुरक्षित है कोविड की वैक्सीन : रो. आलोक खण्डेलवाल

मऊ। भारत में लगाई जा रही करोना प्रतिरोधी वैक्सीन शरीर को किसी भी संक्रमण से बचाती है। इसे लगाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है, वैक्सीन लगाने से इम्यून सिस्टम संक्रमण को पहचानने के लिए बूस्ट करता है उसके खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी बनते हैं जो बाहरी बीमारी से लड़ने में हमारे शरीर की मदद करते हैं और हम बीमारी की चपेट में आने से बच जाते हैं। सभी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है एवं सभी को अफवाहों से बचना चाहिए एवं पूर्ण विश्वास के साथ अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर स्वयं और 18 वर्ष के उम्र के सभी सदस्यों को करोना प्रतिरोधी वैक्सीन को लगवाना चाहिए।
यह बातें रोटरी क्लब डिस्टिक 3120 के वैक्सीन प्रभारी रोटेरियन आलोक खंडेलवाल ने रोटरी क्लब प्राइड मऊ द्वारा अपने स्थापना माह में मऊ के रज्जनपुर गांव के प्राथमिक पाठशाला पर आज दिनांक 20/09/2021 को आयोजित निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर में कही।
रोटरी क्लब प्राइड मऊ द्वारा इस शिविर में गांव के 120 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लगवाई गई ,एवं होने वाले संभावित बुखार के बचाव के लिए दवा भी वितरित की गई।

रो राकेश गर्ग ने बताया कि रोटरी का पहिया निरंतर आगे बढ़ रहा है क्योंकि यह मानवता की सेवा के लिए चलता है। रोटरी में सूर्य कभी अस्त नहीं होता और हम हमेशा किसी ना किसी जगह देश में हर पल मानवता की सेवा में लगे रहते हैं और यही रोटरी है। इसी क्रम में सेवा भावना से गांव जाकर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करते हुए वैक्सीन शिविर लगाया जा रहा है ।इस शिविर में मऊ के डीआईओ श्री वी के यादव का सहयोग प्राप्त हुआ ।

इस अवसर पर रोटरी क्लब प्राईड मऊ के संस्थापक अध्यक्ष रो सुशील अग्रवाल, संस्थापक सचिव रो जितेन्द्र राखोलिया सहित रो आलोक खंडेलवाल, रो गिरिराज शरण अग्रवाल, रो अरुण अग्रवाल, रो राकेश गर्ग, रो बृजेश उमर, रो कृष्ण खंडेलवाल रो सौरभ मद्धेशिया, रो रत्नेश सिन्हा, रो विनोद वर्मा, रो अतुल जायसवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *