चर्चा में

मतदान के लिए पोस्टर के माध्यम से आम जनमानस एवं युवाओं को प्रेरित किया गया

मऊ। नगर क्षेत्र के निजामुद्दीनपुरा, भीटी, ब्रम्हचौरी स्थित वैश्य समाज महिला शाखा के कैम्प कार्यालय पर भारतीय लोक कलाओं की चल रही 10 दिवसीय कार्यशाला में शत प्रतिशत मतदान के लिए पोस्टर के माध्यम से आम जनमानस एवं युवाओं को प्रेरित किया गया है। कार्यशाला की मार्गदर्शक वीना गुप्ता (प्रवक्ता कला संकाय सोनी धापा बालिका इण्टर कालेज, मऊ)  ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार मतदाता का सबसे बड़ा अधिकार होता है।


इसीक्रम में कार्यशाला की प्रशिक्षिका शुभ्रा बरनवाल (एम0एफ0ए0 बी0एच0यू0) ने कहा कि युवा वर्ग को अपने इस संवैधानिक अधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग करना चाहिए, और इस 10 दिवसीय कार्यशाला में युवाओं के अन्दर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए निरन्तर प्रयास हो रहा है। ताकि जनपद के होनहार भी देश के पटल पर अपना नाम रौशन कर सके।
कार्यशाला में मुख्य रूप से वीना गुप्ता, अर्चना बरनवाल, प्रशिक्षिका शुभ्रा बरनवाल, सुरभि बरनवाल, उर्वी बरनवाल, जान्हवी बरनवाल, मानवी बरनवाल, वैभवी बरनवाल, हर्षिता बरनवाल, समृद्धि बरनवाल, विभोर ओजस्वी बरनवाल,  आदि लोग सम्मिलित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *