मऊ में सम्पूर्ण समाधान दिवस में 10 अधिकारियों के ना आने पर डीएम ने दिया एक दिन का वेतन रोकने का आदेश
मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता पर सम्पूर्ण समाधान दिवसों के माध्यम से जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के क्रम में जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में घोसी तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें। संपूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों के लिए कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग के साथ जिलाधिकारी द्वारा समस्याएं सुनी गयी।
उक्त अवसर पर 62 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 02 आवेदन का निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उप कृषि निदेशक एस0पी0 श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला गन्ना अधिकारी सुनील सिंह, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी एस0एन0सिंह, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा ए0के वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग जितेन्द्र सिंह, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई विरेन्द्र पासवान, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अमिला नितेश गौरव, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र राजेश रोमन अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा उनका एक दिन का वेतन रोकने के लिए निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नलकूप सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।