अब मऊ में होगी योगासन लीग चैंपियनशिप
मऊ योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन की बैठक जे.पी. हीरो स्थित एसोसिएशन के कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा ने की। मीटिंग में विभिन्न ब्लाकों से योग और खेल से जुड़े शिक्षक उपस्थित रहे। जिसमें सचिव राजन वैदिक ने योगासन के नियम, उसके वैधानिकता, बच्चों के भविष्य पर विस्तार से चर्चा की। विभीन्न ब्लाकों में ऑब्ज़र्वर नियुक्त किये गए। घोसी, रतनपुरा, बड़राँव में अरविंद आर्य, कोपागंज में रामनिवास, मऊ नगर, परदहां, रानीपुर में वरुण पाण्डेय, मोहमबदाबाद में मंजू, फतेहपुर मंडाव, दोहरीघाट में कृष्णकांत को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के रूप में रतनपुरा से अंजनी सिंह, कोपागंज से कमलेश, परदहां से प्रवीण, रानीपुर से अनिल, चिरैयाकोट से हरेंद्र को नियुक्त किया गया । DYSA मऊ और युवा भारत द्वारा मऊ जिले की एक टीम तैयार की जाएगी , जिसमें जिले के बेस्ट खिलाड़ी शामिल होंगे । साथ ही आईपीएल की तर्ज़ पर मऊ योगासन लीग को शुरू किया जाएगा ।।