युवा संसद में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी गाजीपुर की प्रतिमा
बिरनो/गाजीपुर। बिरनो के पूर्व जिला पंचायत सदस्य की बेटी ने पूरे देश मे मचाया डंका मां के पदचिन्ह पर चलते हुए जनपद का नाम किया रोशन। खबर है कि देश मे विगत 2 फरवरी को आयोजित हुए वर्चुअल प्रदेश स्तरीय युवा संसद में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदत्त विषय महिला सुरक्षा पर आपकी बात को रखते हुए गाजीपुर जिले की प्रतिमा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अब आगामी 1 और 2 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा संसद में प्रतिमा उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
प्रतिमा काशी हिंदू विश्वविद्यालय से संबद्ध आर्य महिला पीजी कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं । प्रतिमा बताती हैं कि इतने बड़े मंच पर अपनी बात को रख पाना उनके लिए बड़ी सौभाग्य की बात है और आगामी कार्यक्रम में अच्छा करके वह अपना और प्रदेश का नाम रोशन करना चाहती हैं। प्रतिमा के पिता श्याम लाल यादव मंडी परिसद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है और माता सावित्री यादव विकास खण्ड बिरनो द्वितीय से सन 2000 से 2010 तक जिला पंचायत सदस्य रही है। प्रतिमा का एक भाई प्रदीप यादव और बहन प्रतिभा भी है प्रतिमा के सम्मान की खबर जब मीरपुर स्थित घर पर हुआ तो परिजनो के खुशी का ठिकाना नहीं रहा प्रतिमा के चाचा कल्पनाथ यादव प्रधान, जनार्दन यादव, जगदीश यादव, विरेन्द्र यादव, नगदू यादव, विनोद यादव, नगिना यादव व रमायन यादव ने इस मौके पर मिठाई बांटकर खुशियां बांटा व आशीर्वाद दिया।