अपना जिला

मऊ, आजमगढ़ और बलिया का त्रिवेणी संगम बन गया है : एके शर्मा

AK SHARMA MLC, EX. IAS

काझा/मऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य, पूर्व आईएएस अधिकारी ए. के. शर्मा रविवार को अपने गृह जनपद के अपने गॉव काझा में रहे। जहां उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा। इस दरम्यान उन्होंने अपने गॉव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया एवं सी.एस.आर. के माध्यम से अस्पताल परिसर में आधुनिक मशीनों के साथ-साथ एम्बुलेन्स को जनता को समर्पित किया। इस दौरान जिलाधिकारी मऊ अमित सिंह बंसल भी मौजूद रहें।

ए. के. शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मऊ, आजमगढ़ और बलिया का त्रिवेणी संगम बन गया है। आधा पूर्वांचल क लोग ए दे मौजूद हवें, गॉव जवार के लोगन क पैर छूके नमन करत हईं, प्रणाम करत हईं। इतिहास से सदैव बहुत कुछ सीखने को मिलता है, अस्पताल की पहले की स्थिति में और वर्तमान में बहुत बदलाव हुआ है। उन्होंने इस अस्पताल के प्रति आमजन की जवाबदेही को बताया। इस मण्डल में बेहतरीन कार्य करने वाले समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूँ जो उन्होंने सदैव जनहित में कार्य किया।

इस अवसर पर हेल्थ कैम्प का आयोजन करने के लिए आभार प्रकट करता हूँ। एम्बुलेन्स, 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मैं जनता को समर्पित कर रहा हूँ लेकिन प्रार्थना यही है कि इसकी किसी को जरूरत न पड़े। जनता की सेवा करने के लिए ही मैं प्रशासन में गया था और सेवा करने के लिए ही राजनीति में आया हूँ। यहां की जनता के आशीर्वाद से यहां के विकड के लिए हर सम्भव कार्य करूँगा, यहां के लोगों के सपनों को साकार करूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *