जेल में बंद ड्राइवर को छुड़ाने नेपाल पहुंचे मऊ के युवा
० संचार माध्यमों से जान राजस्थान से आए गरीब की कर रहे मदद
मऊ। विदेश की जेलों में बंद बेगुनाह एवं गरीब भारतीय नागरिकों की मदद में मऊ के कुछ युवाओं की मेहनत रंग क्या लाई, देश भर से लोग उनसे मदद मांगने आने लगे हैं। हाल ही में संचार माध्यमों से जान कर मदद मांगने राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के देवखेड़ी विश्नियां गांव के जीवराज बंजारा ने मऊ के राज्य युवा पुरस्कार प्राप्त समाजसेवी यतींद्रपति पांडेय की टीम से संपर्क किया है। जीवराज ने जब यतींद्र को अपनी दास्तां सुनाई और नेपाली जेल में बंद बेटे की रिहाई के लिए मदद की गुहार लगाई तो एक बार फिर नये अभियान पर यतींद्र अपनी टीम के साथ नेपाल पहुंच गए हैं।
जीवराज बंजारा के ड्राइवर बेटे गणेश बंजारा के ट्रक से नेपाल राष्ट्र के झापा जिले में एक दुर्घटना हुई। इसमें एक महिला घायल हो गई। इसके बाद 30 जून 2023 से गणेश नेपाल के झापा जिले के जिला कारागार में बंद है। तब से जीवराज अपने एकमात्र कमाऊं पूत को छुड़ाने के लिए सांसदों-विधायकों, वकीलों के पीछे दौड़ते-दौड़ते अपनी जमा-पूंजी के साथ ही पैतृक जमीन तक बेच दिया, लेकिन लोग उसे टहलाते रहे। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जानकारी होने पर जीवराज बंजारा जब मऊ पहुंचे तो यतींद्र ने उन्हें पूरी मदद का आश्वासन दिया और अपने साथियों के साथ मिशन पर जुट गए। यतींद्र ने बताया कि अपने साथियों की मदद से हाल ही में उन्होंने सूर्यवंशी फाउंडेशन ट्रस्ट के नाम से संगठित होकर अपने साथियों की आर्थिक मदद से इन जटिल परिस्थितियों में गरीबों व बेसहारा लोगों की सहायता का संकल्प लिया और उसे पूरा करने में लगे हैं। मुहम्मदाबाद गोहना निवासी रजनीश सिंह, अनूप रंजन एवं सत्यप्रकाश ओझा के साथ नेपाल के झापा जिला अदालत पहुंचे यतींद्र ने बताया कि नेपाली अधिवक्ताओं से मिलकर वार्ता की गई है। जेल में बंद गणेश से भी मुलाकात की गई है।ट्रस्ट के सह संस्थापक रजनीश सिंह ने कहा कि टीम लग चुकी है दो से तीन माह के भीतर गणेश को नेपाली जेल से रिहा करा लिया जाएगा। कहा कि इस अभियान का पूरा आर्थिक बोझ उनकी ट्रस्ट के सदस्य स्वयं उठा रहे हैं।