अवैध वसूली में पांच पुलिसकर्मी निलंबित
० पुलिस अधीक्षक का बड़ा एक्शन
मऊ के पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन ने घूस लेने के मामले में मऊ में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित कर दिया है। पुलिस कर्मियों पर व्यापारी को डरा धमका कर जबरन वसूली व चोरी के मुकदमे में फसाने का आरोप है। एसपी ने
एक आरक्षी यातायात सहित कुल पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कारवाई की है।
सरायलखंसी थाने में तैनात थे चार पुलिसकर्मी व पांचवा पुलिसकर्मी यातायात में तैनात है। सभी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक इलामारन के आदेश पर हुई निलंबन की कार्रवाई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई सुरक्षित की जाएगी उन्होंने पुलिसकर्मियों के चेतावनी दी कि यदि कहीं भी आवाज वसूली की शिकायत किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होने दे जाएगी।