स्वच्छता जागरुकता अभियान निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में अनन्या, अंकिता व उम्मे टापर
मऊ। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 02 से 08 अक्टूबर 2023 तक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में छात्रों को चयनित किये जाने हेतु जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ की अध्यक्षता में निर्वाचक मंण्डल गठित किया गया जिसमें डीएम, एसपी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डीआईओएस, बीएसए, डीआईओ, सदस्य के रुप में नामित किये गये, उपर्युक्त निर्वाचक मण्डल द्वारा छात्रों को चयनित कर सोमवार को दीवानी न्यायालय,मऊ के सभागार में जनपद न्यायाधीश रामेश्वर की अध्यक्षता में पुरस्कृत किया गया जिसमें प्राथमिक स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में अनन्या चौहान को प्रथम, अनुराधा यादव को द्वितीय, सौम्या चौहान को तृतीय तथा प्राथमिक स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में अंकिता को प्रथम,आराधना को द्वितीय एवं राज राजभर को तृतीय पुरस्कार भेंट किया गया।इसी प्रकार माध्यमिक स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में उम्मे शहजाना को प्रथम, शालू को द्वितीय एवं रोशनी मल्ल को तृतीय पुरस्कार तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रिन्सी को प्रथम,जिज्ञासु तिवारी को द्वितीय एवं संजना सिंह को तृतीय पुरस्कार भेंट किया गया। इसी क्रम में निबंध प्रतियोगिता में शहाना परवीन को प्रथम,नुजहत कौशर को द्वितीय एवं संजना मौर्य को तृतीय पुरस्कार तथा चित्रकला प्रतियोगिता में अलिया फिरदौस को प्रथम,ऐमन को द्वितीय एवं आकाश चैहान को तृतीय पुरस्कार भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। उक्त अवसर के उपलक्ष्य में सम्बंधित विद्यालयों के प्राचार्य को एवं विशेष पत्रकारिता हेतु विनोद कुमार सिंह अधिवक्ता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सफाईकर्मी शाहिद को अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य हेतु सजीव पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिनय कुमार मिश्रा, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया।