अपना जिला

नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर रोप दी धान की फसल

० जानें किस बात से नाराज हैं ग्रामीण

बलिया। बारिश के मौसम में किसान खेतों में धान की रोपाई करते हुए तो दिखाई देंगे, लेकिन बलिया के बेल्थरा रोड तहसील के बरौली में ग्रामीणों ने जो किया, जानकर हैरान रह जाएंगे. यहां ग्रामीणों ने सड़क पर रोपाई की. सड़क का मरम्मत कार्य न होने से ग्रामीणों में आक्रोशित नजर आए.
सड़क न बनने के विरोध में ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से विरोध जता रहे हैं. ग्रामीणों ने ऐलान किया है, कि यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई, तो मुख्य मार्गों को बांस बल्ली लगाकर बंद करेंगे.
बलिया के बेल्थरा रोड में बरौली से बसनहीं पुल सड़क मार्ग पर जुटे ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से विरोध किया. गड्ढा बनी सड़क पर ग्रामीणों ने धान की रोपाई की, इस अवसर पर रवि प्रकाश यादव ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस मार्ग की मरम्मत को लेकर वे मांग करते आ रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है. और नहीं ही सरकार सुन रही है ना ही यहाँ के जनप्रतिनिधि। अनुज कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम में हालात बेहद खराब हो जाते हैं. गड्ढा बनी सड़क से गुजरना मुश्किल होता है. आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, इसे लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं है.
इस दौरान रास्ते से जुड़े ग्राम सभा बरौली, उसकर गजियापुर ,बनकटवा चट्टी, अवराई कला, हैबतपुर, पन्सरवा, निगहुआ, सावापार, रूद्दी, हुडरहा, मुगलहा, बसनही, खरऊपुर, पाही, मीरपुर गाँव के लोग मौजूद थे।
इस दौरान विनय यादव, अनुज कुमार गौतम, सुकई यादव प्रधान, धर्मदेव, कृपाशंकर वर्मा, हरेंद्र यादव समाजवादी, दीपक यादव छोटू, रोशन यादव, चंदन यादव, कृष्ण यादव, अनीश यादव, अनिल प्रजापति, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, हसनाथ कुमार, सिंटू गुप्ता, मुन्ना गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Screenshot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *