सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार घायल
मधुबन, मऊ। थाना क्षेत्र के मधुबन-मझवारा शहीद मार्ग स्थित चचाईपार चट्टी के समीप सोमवार की दोपहर बोलेरो की चपेट में आने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना क्षेत्र के दिघेड़ा निवासी अनंन नाई (35) की सैलून की दुकान चचाईपार चट्टी पर है। वह सोमवार की दोपहर दो बजे दुकान से नाश्ता करने के लिए साईकिल से घर आ रहा था। चट्टी से जैसे ही चला कि मधुबन की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर साईकिल में जोरदार टक्कर मारकर भाग निकली। ठोकर लगते ही वह सड़क पर गिरकर लहुलूहान हो गया। लोगों ने उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।