सेण्ट जेवियर्स स्कूल मऊ में क्रिसमस-डे की धूम
क्रिसमस डे के अवसर पर विद्यालय परिसर को खूब सजाया गया था सांताक्लाज बने छात्र ने 6 छात्रों के बीच में जाकर उन्हें उपहार स्वरूप चॉकलेट दिया। इस अवसर पर सेण्ट जेवियर्स की प्रधानाचार्य ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी तथा कहां हम सभी को हर धर्म के त्योहारों को मिलजुलकर मनाना चाहिए।