अपना जिला

सुभाष चन्द्रा व नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी) के अथक प्रयास से ‘‘वैश्य बैंक’’ की स्थापना करनें का ऐतिहासिक निर्णय

“अपना-मऊ”

मऊ। वैश्य समाज (उ0प्र0) के मण्डल अध्यक्ष भाई अजय साहू की अध्यक्षता में एक बैठक भीटी स्थित जिला कोषाध्यक्ष सोनू बरनवाल के प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुयी। बैठक में विगत दिनों लखनऊ में आयोजित प्रान्तीय वैश्य सम्मेलन के दौरान उ0प्र0 सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेश गर्ग व अनुपमा जायसवाल (कैबिनेट मंत्री) की पहल पर वैश्य समाज के हित में लिये गये ऐतिहासिक निर्णय पर प्रशन्नता व्यक्त किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए वैश्य समाज के जिला महामंत्री गोपाल कृष्ण बरनवाल नें बताया कि प्रान्तीय सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय संयोजक व भाजपा सांसद डा0 सुभाष चन्द्रा तथा प्रदेश संयोजक कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी) के अथक प्रयास से ‘‘वैश्य बैंक’’ (नीजी क्षेत्र) की स्थापना करनें का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। साथ ही साथ हरियाणा के अग्रोहा शहर को वैश्य समाज के सभी 300 उपजातियों का केन्द्र बनाये जाने का भी निर्णय किया गया। संगठन के मण्डल महामंत्री विपिन बरनवाल ने बताया कि प्रान्तीय सम्मेलन के दौरान अग्रोहा (हरियाणा) में वैश्य समाज के सभी 300 उपजातियों के प्रवर्तकों की मूर्ति भी स्थापित करनें का निर्णय लिया गया। तद्क्रम में मण्डल अध्यक्ष भाई अजय साहू नें आगामी 5 अक्टूबर को अग्रोहा (हरियाणा) में आयोजित राष्ट्रीय वैश्य मेले में मण्डल से अधिक से अधिक वैश्य बन्धुओं को शामिल होने पर बल दिया ।
बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष भगवान दास गुप्ता, भाजपा नेता डिंपल जायसवाल (पूर्व सदस्य जिला पंचायत), आलोक जायसवाल (प्रतिनिधि अध्यक्ष जिलापंचायत,मऊ), जिलाउपाध्यक्ष राजीव जौहरी, गोपाल कृष्ण बरनवाल, अमित गुप्ता (मधुबन), विजय सर्राफ, मनीष वर्मा, राजकृष्णदास अग्रवाल, समाजसेवी सुनील जायसवाल, विष्णु गुप्ता, रजनीश प्रजापति, नन्द किशोर गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता (अध्यक्ष छात्रसंघ भुड़सुरी), नीरज गुप्ता (पूर्व महामंत्री छात्रसंघ भुड़सुरी),देवेन्द्र अग्रवाल, नरसिंग गुप्ता, विनोद मद्धेशिया (भीटी), सोनू गुप्ता, मोनू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *