शहीद इण्टर कालेज में विदाई समारोह में विद्यार्थी और शिक्षक दोनों हुए भावुक
मधुबन। शहीद इण्टर कालेज में बुधवार को आयोजित विदाई समारोह में विद्यार्थी और शिक्षक दोनों ही भावुक दिखे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एकांकी का मंचन निक्की, ज्योति, रितिका, सोनी पासवान किया। जिसमें सोनी पासवान ने भइला पर बेटा बाजे सोरहो बजनवा, बेटी भइला पर टूटे काहे मनवा गीत गाकर एकांकी में रोमांच भर दिया।आरती यादव ने अपनी गीत हमे याद रखना खुशी हो या गम सुनाकर सबको भावुक कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र सिंह ने कहा कि आज बेटियों की शिक्षा पर खास ध्यान देने की जरूरत है। बेटियां शिक्षित होंगी तो देश शिक्षित होगा।इस मौके पर विक्रमादित्य चौहान, भूपेंद्र वीर सिंह, जयराम यादव, सुधीर यादव आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन हिंदी प्रवक्ता श्रीराम वर्नवाल ने किया।