विवेकानन्द की तरह मोदी भी दिन रात मेहनत करके आदर्श व सक्षम भारत के निर्माण हेतु प्रयासरत हैंं : डॉ0 अन्तर्यामी
मऊ। छात्र युवा मंच द्वारा नगर के मध्यदेशीय अतिथि गृह में एक विचार संगोष्टि का आयोजन किया गया जिसका विषय था नरेंद्र से नरेंद्र की ओर। संगोष्टि के मुख्य अतिथि डॉ0 अन्तर्यामी रहे। डॉ0 अन्तर्यामी ने अपने उद्बोधन में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र से नरेन्द्र की ओर विषय अत्यंत ही सारगर्भित है। स्वामी विवेकानंद जिनके बचपन का नाम नरेन्द्र दत्त था उन्होंने जिस तरह से आगे चलकर भारत वर्ष को नई दिशा दिखाई तथा भारत का नाम आगे किया वह आज के सभी युवाओ के लिए अनुकरणीय है।स्वामी जी संत होते हुए भी महान देश भक्त थे इनके हाव भाव विचार व कल्पना हर जगह राष्ट्रवाद व्याप्त था। स्वामी जी के विचार आत्मसात करने योग्य है। अगर स्वामी जी के विचार आज के युवा आत्मसात कर ले तो भारत को आदर्श राष्ट्र बनने से कोई नही रोक सकता। आज ठीक उसी प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिन रात मेहनत करके आदर्श और सक्षम भारत के निर्माण हेतु प्रयासरत है। कार्यक्रम को संयोजक सुनील यादव तथा सह संयोजक कुँवर बादल गोस्वामी ने भी संबोधित किया। संचालन रवि राय ने किया। इस अवसर पर आलोक गुप्त, आलोक सिंह रुद्रएविशाल उपाध्याय, विवेक सिंह, प्रफुल्ल खण्डेलवाल आदि तमाम छात्र नेता मौजूद रहे।