रेलवे ने गोरखपुर में इज्जत घर’ बायो ट्वायलेट का उद्घाटन किया
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक विभाग के सौजन्य से मुख्यालय, गोरखपुर रेल परिसर के सड़क संख्या- 16 निकट मुख्य यांत्रिक इंजीनियर कार्यालय पर एक नये ’इज्जत घर’ बायो ट्वायलेट यूनिट की स्थापना 09 अक्टूबर, 2017 को किया गया जिसका उद्घाटन वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक पी.एन. राय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के.सिंह एवं अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि इस प्रकार के बायो ट्वायलेट पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर में निराकृत (स्क्रैप) सामग्री का उपयोग कर न्यूतम लागत से बनाये जा रहे हैं। ’क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यहीं है मेरी ड्रीम सिटी’ के थीम को यांत्रिक विभाग, गोरखपुर द्वारा अमली जामा पहनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के.सिंह, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक श्री पी.एन.राय एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने वृक्षारोपण कर वातावरण स्वच्छ बनाये रखने हेतु अपनी प्रतिबद्वता को दोहराया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान कर इस सड़क के किनारे गन्दगी की सफाई की तथा आस-पास के नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। श्रमदान के दौरान काफी संख्या में रेल कर्मियों ने सहयोग देकर कूड़ा निस्तारण कर इस सड़क को स्वच्छ बनाया। मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के.सिंह के विषेष पहल से रेल परिसर के उन स्थलों का चिन्ह्ति किया जा रहा है जहां गन्दगी है तथा उन स्थलों पर उनके स्वयं एवं रेल कर्मियों के श्रमदान से स्वच्छता को मूर्त रूप दिया जा रहा है।