अपना जिला

राम स्वरूप भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

मऊ। बसंतोत्सव के शुभ अवसर पर राम कुमार गिरजा देवी मेमोरियल ट्रस्ट मऊ के सौजन्य से नगर के राम स्वरूप भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला अस्पताल मऊ की प्रभारी होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 नम्रता श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नही और सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही, उन्होंने कहा कि आज भौतिक वादी व युग में व इतने टफ प्रतिस्पर्धा व मोबाइल इन्टरनेट जैसे आकर्षण वाले युग में अपने को सही दिशा में बनाए रहना व इतने टफ प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर लक्ष्य प्राप्त करना कठिन जरूर है मगर गुरूजनों, माता-पिता व माँ सरस्वती के आशीर्वाद से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले अपने स्वास्थ्य को ठीक रखना होगा। गोष्ठी को संबोधित करते हुए राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डा0 अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि सबसे पहले अपना लक्ष्य निश्चित करें तत्पश्चात पूरी ईमानदारी से लगातार मेहनत करें तो बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। उन्होंनें बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान छोटे बच्चों में साफ- सफाई की कमी, गलत खान-पान,विटामिन की कमी इत्यादि की वजह से किड़ी की सिकायते,त्वचा की बीमारियाँ, कमजोरी, सिरदर्द, मौसमी बीमारियाँ सर्दी खासी बुखार की सिकायते ज्यादा मिली। हां कुछ बड़े बच्चों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी का टेन्सन, अनिद्रा व पढ़ाई में मन न लगने, अवसाद की सिकायते भी मिली। उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी बीमारियों को नियमित स्नान ध्यान, व्यायाम,खान-पान में हरी सब्जियों, ताजा फलों, दाल, दूध व बदलते मौसम में भरपूर कपड़े पहनने इत्यादि से दूर किया जा सकता है।होम्योपैथिक दवाइयाँ विना किसी साइड इफेक्ट के किसी भी बीमारी को ठीक करने में सक्षम है अत: इसका लाभ लें। इसमें 295 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर समुचित सलाह व दवाएँ दी गयी । सभी अध्यापक गणों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया व सभी का बी पी व सुगर की जाँच किया गया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420