चर्चा में

यतीन्द्र का पहल : दरवाजे-दरवाजे दस्तक दे मांगी कंबल, बांटी गरीबों के बीच

(आनन्द कुमार)

मऊ। मिशन छोटा हो लेकिन दूर तक आगाज करे, करो कुछ ऐसा कि जमाना बस याद करे। सोच कुछ अलग करने का हो, हौसला हो तो कुछ भी सम्भव है। छोटे-छोटे पहल से अपनी बड़ी सोच को रंग देने का कोशिश कर रहे हैं मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना निवासी बीएचयू के छात्र नेता यतीन्द्र पति पाण्डेय। कुछ दिन पहले कुत्तो के लिए रोटी बैंक खोलने की पहल अब अपने युवा साथियों के साथ दरवाजे-दरवाजे दस्तक देकर सम्पन्न लोगों से मिलकर व अपील कर कंबल बटोर गरीबों में बांटने की नेकी कर एक नई मिशाल की शुभारम्भ की।
ऐसे में जब किसी युवा के अंदर ऐसा जोश दिखे तो कलम भी खूब चलती है। यतीन्द्र पति पाण्डेय ने मंगलवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अपने युवा साथियों के साथ 50 गरीब लोगों को खोजकर कंबल बांटने का काम किया है। सबसे चौंकाने बाली बात यह है कि कम्बल सरकारी या पारिवारिक धन से नही बल्कि समाज में रहने वाले अमीर लोगों के घरों से मांग कर की है। करीब 50 की संख्या में आये गरीब लोग कम्बल पाकर यतीन्द्र को आगे बढ़ने आशीर्वाद व हौंसला दिये। कंबल वितरण के बाद यतीन्द्र ने कहा कि बड़े-बड़े लोग उसी को कम्बल बांट रहे हैं जिसके पहले से रजाई उपलब्ध है। नेता जी की जयंती पर यह पुनीत कार्य का शुभारम्भ कर वे उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
कम्बल दान महाभियान में लोगों में बहुत उत्साह देखा गया उपस्थित लोगों ने यतीन्द्र की इस अनूठी पहल का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर मंटू ओझा, विशाल सिंह, विक्रांत सिंह, शिवम कश्यप, सूरज चौरसिया, अमर सोनकर व सैकड़ो नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *