मोदी, योगी की पेंटिंग बनाना महिला को पड़ा भारी, ससुराल से निकाला
अगर आपको कला का शौक है तो जरा संभल कर, कहीं आपका शौक आपके लिए मुसिबत न बन जाए। कारण साफ है समाज में ऐसे दकियानूसी सोच बाले लोग आज भी अपनी छोटी सोच के चलते ऐसा कारनामा कर जा रहे हैं वे न सिर्फ अपने आप को बदनाम कर रहे हैं बल्कि अपनी कौम व देश का नाम भी नीचा कर रहे हैं। मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र की बसारिकपुर गांव निवासी नगमा परवीन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाने पर ससुरालवालों द्वारा पिटायी कर घर से निकालने का है। नगमा का कुसूर सिर्फ इतना ही था कि उसने अपने शौक के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का घण्टों मेहनत कर सुन्दर तस्वीर रंगों के माध्यम से उतार दी। बस नगमा के बड़ी सोच के आगे ससुराल जनों की छोटी सोच भारी पड़ी और उसने न उसे सिर्फ मारा-पीटा बल्कि घर से निकाल दिया। अब नगमा को क्या पता की उसके शौक को जहां तारीफ मिलती, मिली तो बद्ददुआ।
मायका मटूरी गांव निवासी नगमा के पिता मोहम्मद शमशेर खान ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसकी पुत्री नगमा परवीन की शादी थाना क्षेत्र के हबसारिकपुर गांव निवासी परवेज पुत्र हाजी सेराजुल खान के साथ हुई थी। नगमा परवीन कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पेंटिंग बनाने लगी यह बात उसके पति और ससुराल के लोगों को नागवार लगी। उन्होंने नगमा को न सिर्फ मारा-पीटा बल्कि घर से निकाल दिया पुलिस ने शमशेर की तहरीर पर पति परवेज समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। उधर नगमा परवीन के कला पर ससुराल जनों द्वारा किया गया घृणित फैसले पर समाज के लोग तरह-तरह से कोस रहे हैं।