महासों गाँव में भारत स्वाभिमान पतंजलि ग्राम समिति का गठन
मोहम्मदाबाद गोहना। तहसील अन्तर्गत महासों गांव में योग प्रचारक राजन वैदिक के द्वारा लगाए गए 5 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का समापन भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी दिनेश नंदन और पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सूर्यभान, युवा भारत के जिला प्रभारी बृज मोहन के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। राजन वैदिक नें शिविर में आ रहे लोगों को यौगिक जॉगिंग, सूर्यनमस्कार, आसन, प्राणायाम और सूक्ष्म व्यायाम कराकर लोगों को शरीर को स्वस्थ रखने विषय में विस्तार से जानकारी दी। 5 दिवसीय प्रातःकालीन योग सत्र के बाद अलग-अलग स्थानीय विद्यालयों में जाकर बच्चों को योगाभ्यास कराया। सायंकालीन आरोग्य सभा लगाकर माताओं को एक्युप्रेशर और जड़ी-बूटियों के माध्यम से कैसे अनेक बिमारियों से बचा जा सकता है ये सारी जानकारी दी। गाँव में भारत स्वाभिमान पतंजलि ग्राम समिति का निर्माण किया गया। समापन कार्यक्रम मेंं युवा भारत संगठन मंत्री मनीष आर्य योग विस्तारक रमेश, इशुताप, राजेश, रामाधार, युवा भारत सह प्रभारी मिथिलेश एवम् अन्य ग्राम वासी योग निष्ठ बंधु उपस्थित रहे। कल से 5 दिवसीय योग शिविर भरथीपुर ग्राम में सुबह 5 बजे प्रारम्भ होगा