महाबली खली पर बनेगी फिल्म
रेसलिंग की दुनिया में परचम फहरा चुके ग्रेट खली को कौन नहीं जानता. और जाने भी क्यों ना जब ग्रेट खली ने दुनियाभर में अपनी रेसलिंग का लोहा मनवाया है. हिंदुस्तान के इस खिलाड़ी ने बड़े बड़े खिलाड़ियों को रेसलिंग के मैदान में चित्त किया है. चाहे वो अंडरटेकर हों या फिर कोई और खली ने कई दिग्गजों को धूल चटाया है. यही वजह है कि अब बॉलीवुड में ग्रेट खली पर फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है. वैसे तो ग्रेट खली खुद कई फिल्मों और टीवी प्रोग्राम्स में नजर आ चुके हैं. लेकिन इस बार उनके जीवन पूरी एक फिल्म बन रही है. इससे पहले बॉलीवुड में क्रिकेटर सचिन, धोनी, के अलावा दूसरे खेलों पर बॉयोपिक फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब रेसलिंग की किसी खिलाड़ी के जीवन पर कोई फिल्म बन रही है. खबरों की माने तो फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ ने इसके लिए द ग्रेट खली के जीवन पर फिल्म बनाने की राइट्स भी खरीद ली हैं. इस फिल्म में दलीप सिंह के खली बनने की पूरी कहानी दिखाई जाएगी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में खली की भूमिका सूशांत सिंह राजपूत निभाएंगे. इस से पहले सुशांत धोनी की लाइफ पर बनी फिल्म में भी अभिनय कर चुके हैं. खैर देखने वाली बात ये होगी कि रेसलिंग के मैदान पर लोगों का का दिल जीतने वाले खली के जीवन पर बनी फिल्म दर्शकों को कितना लुभाती है.यहां हम आपको ये भी बता दें कि वैसे तो दुनिया खली को द ग्रेट खली के नाम से ही जानती है लेकिन उनका असली नाम दलीप सिंह राणा यानी महाबली खली