अपना जिला

मधुबन की पहली नगर पंचायत अध्यक्ष बनी माधुरी, सदस्यों के साथ ली पद व गोपनियता की शपथ

मधुबन। नवसृजित मधुबन नगर पंचायत से पहली बार अध्यक्ष पद के लिए जीत का गौरव हासिल करने बाली माधुरी मद्देशिया पत्नी शंकर को मंगलवार को कस्बा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी सुरेन्द्रनाथ मिश्र ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं विभिन्न वार्डों चुने गए सभासदों में से सबसे आधिक मतों जीत का गौरव हासिल की मीना देवी पत्नी चुन्नू पासवान समेत सभी को शपथ दिलायी गयी। शपथ ग्रहण समारोह में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार विकास की मुख्य धारा से हर एक तबके को जोड़ रही है। इससे देशवासी खुशहाल होंगे। आगे नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष को क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करती चेयरमैन माधुरी मद्देशिया ने कहा कि मधुबन नगर पंचायत क्षेत्र का समुचित विकास कराना मेरे जीवन का लक्ष्य है। विकास के क्षेत्र में मधुबन की खुबसूरती अब लोगों को देखने को मिलेगी। अध्यक्ष प्रतिनिधि शंकर मद्देशिया ने कहा क्षेत्रवासियों के विश्वास पर खरा उतरकर विकास के माध्यम से मधुबन की एक अलग पहचान कायम होगी। श्री मद्देशिया ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहित गुप्ता, प्रधान प्रशांत गुप्ता, राहुल दीक्षित, डा. संजीव मल्ल, लालबहादुर, चुन्नू पासवान, आलोक बरनवाल, मनोज शुक्ल, राजकुमार, संतोष, बृजमोहन, पप्पू मिश्र, रामसूरत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *