मदरसो में अवकाश तालिका के अनुसार तातिलात न करने की शिकायत
मऊ, 26 दिसम्बर,2017। अवगत कराना है कि कुछ बच्चो के अभिभावको द्वारा एवं मदरसो के अध्यापको द्वारा मदरसो में अवकाश तालिका के अनुसार तातिलात न करने की शिकायत की गई है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि आप द्वारा मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा जारी नियमो की अनदेखी की जा रही है। उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि रजिस्ट्रार महोदय द्वारा जारी अवकाश तालिका में दिनांक 25.12.2017 से 07.01.2018 तक भी अवकाश दर्शाया गया है एवं घने कोहरे एवं सर्दी के कारण छात्रों को मदरसा आने में दिक्कत हो रही है। परन्तु कुछ मदरसे अभी तक मदरसे में छुट्टी नही किये है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि रजिस्ट्रार, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, 704 जवाहर भवन, लखनऊ द्वारा जारी अवकाश तालिका में दर्शायी गई तातिलात (छुट्टी) का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में अवकाश तालिका का अनुपालन न करने वाले मदरसो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।