मऊ के विशाल मद्धेशिया बने डिप्टी जेलर
(आनन्द कुमार)
मऊ। प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है वे अपने जोश, जुनून व इच्छा शक्ति की बदौलत वह सब कुछ कर दिखाती है जो उसके मन में हो। ऐसे प्रतिभाओं के मंजिल उनके सपनों में होता है, कभी-कभी उनकी मंजिल मिलने में देर होती है तो उनके मन घबड़ाने लगते हैं लेकिन फिर भी वे अपने फौलादी सोच को कोने में दुबकाकर अपने मंजिल को अपना लक्ष्य मानकर आगे बढ़ते रहते हैं। कुछ ऐसा ही सोच लिए आगे बढ़े और अपने मंजिल को चूमा मऊ नगर के निवासी विशाल मद्धेशिया ने जिन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2019 की परीक्षा में डिप्टी जेलर के पद पर चयनित होकर सबका मान बढ़ाया है, जिले का नाम रोशन किया है।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा नगर मऊ केअध्यक्ष व श्री हनुमत कृपा सेवा समिति की प्रमुख सेवक तथा श्री शीतला माता धाम समिति के सदस्य डॉ. रामगोपाल गुप्ता के छोटे पुत्र विशाल गुप्ता के इस सफलता से परिजन, मित्र, रिश्तेदार, वैश्य समाज, बुनकर आदि सभी गदगद हैं। मेद्यावी विशाल मद्धेशिया की प्रारंभिक शिक्षा फातिमा कान्वेंट स्कूल में तथा हाईस्कूल और इंटर की शिक्षा बिरला विद्या मंदिर नैनीताल से हुई इसके पश्चात दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात यूपीपीसीएस में डिप्टी जेलर का पद प्राप्त हुआ है। विशाल मद्धेशिया ने बताया कि यह तो उनकी सिर्फ शुरुआत है उनकी आगे की मंजिल अभी बाकी है परिजनों का एवं मित्र जनों का आशीर्वाद रहा तो वे आगे भी मंजिल को पाने में कामयाब रहेंगे। उन्होंने अपने इस सफलता का श्रेय अपने पिता डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता माता मंजू गुप्ता एवं अपने मामा दुर्गेश गुप्ता को दिया।
उनके इस सफलता पर बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पारसनाथ गुप्ता, हबीबुल्ला टांडवी, अजहर फैजी, जावेद तरफदार, अकरम प्रीमीयर, कन्हैया जायसवाल, अभिषेक मद्धेशिया, रामकेर विश्वकर्मा, अशोक आर्य, राजेश गुप्ता मुन्ना, गोविंद मद्धेशिया, डॉ विनोद गुप्ता, विनय श्रीवास्तव, अलंकार, प्रदीप सिंह, चंद्र शेखर श्रीवास्तव, सुनील कुमार दुबे सोनू, आनंद गुप्ता, आदि रहे।
