खास-मेहमान

मऊ की निरुपमा को राज्यपाल रामनाईक ने किया स्वर्णपदक से सम्मानित

मऊ। नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, फैजाबाद के दीक्षांत समारोह में रविवार को सूबे के राज्यपाल राम नाईक ने विश्व विद्यालय में अध्ययनरत कई छात्र छात्राओं को सम्मानित किया, जिसमें मऊ जनपद के बकवल निवासी निरुपमा सिंह को विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर फाईनल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर राज्यपाल रामनाईक द्वारा स्वर्णपदक से सम्मानित किया गया।
कृषि वैज्ञानिक बनकर देश के किसानों व देश सेवा का भाव रखने वाली निरुपमा के इस उपलब्धि पर पिता डॉक्टर विनोद सिंह व माता पदमजा सिंह सहित दोस्त, परिजन एवं शुभचिंतक गदगद हैं। गौरतलब हो कि निरुपमा की प्राथमिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मऊ से हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *