भोजन व कपड़ा वितरित कर मनायी सुधीर राय की पुण्यतिथि
मऊ। जनपद के रेवरीडीह निवासी रमाशंकर राय के पुत्र कोल इण्डिया के असिस्टेंट मैनेजर स्वo सुधीर राय की तृतीय पुण्यतिथि पर बच्चों को भोजन व कपड़ा वितरित किया गया। बड़े भाई संजीव राय व सहयोगी मित्र संतोष यादव, सोनू पांडेय, पूर्व प्रधान अतवारू राम, शिव मोहन सिंह, उपेंद्र राय, भुल्लन, नागेन्द्र, सिंटू, अनिल आदि लोगों के साथ मिलकर मऊ शहर के सोनी धापा मैदान के सामने, फाटक पेट्रोल पम्प के सामने, कोतवाली के बगल में, रेलवे स्टेशन के पास व अपने गांव रेवरीडीह पर भोजन का पैकेट और कपड़ा वितरित किया गया।