भैंस चोरी करते रंगे हाथ धराया, गया जेल
मऊ। थाना हलधरपुर में दिनांक 16.11.17 को वादिनी श्रीमती ममता देवी निवासिनी पहसा व अन्य लागों द्वारा भैंस चोरी करके ले जाते समय एक व्यक्ति को पकड़कर थाना स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया गया। पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम मखंचू पुत्र सहीस निवासी पहसा थाना हलधरपुर बताया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुअ0सं0 379/17 धारा 379,411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।