भूटान के राजा जिग्मे खेसर ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात
भूटान के राजा महाराज जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में 1 नवंबर को मुलाकात की…महाराज जिग्मे खेसर के साथ भूटान की रानी एवं भूटान के शाही राजकुमार भी मौजूद थे.भारत में राजा और रानी का स्वागत करते हुये राष्ट्रपति ने कहा कि भूटान के राजा के राज्याभिषेक की वर्षगांठ के अवसर पर भारत में उनका स्वागत करना उनके लिये सौभाग्य की बात है. राष्ट्रपति ने भूटान के शाही राजकुमार को उनकी पहली यात्रा पर भारत लाने के लिये राजा और रानी का धन्यवाद भी अदा किया। इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारत और भूटान के बीच अनुकरणीय द्विपक्षीय संबंध हैं। हमारे संबंध अनुपम एवं विशिष्ट हैं। हमारे द्विपक्षीय संबंध संपूर्ण विश्वास एवं आपसी समझ पर आधारित हैं। और इन्हें एक अनुकरणीय संबंध बनाने के लिये हमें सभी प्रयास करने चाहिये ताकि अन्य पड़ोसी भी इसका संज्ञान ले सकें।