भीषण ठंड में राहत : अब स्कूल होंगे चार दिन बन्द
मऊ। भीषण ठंड व पड़ रहे भयंकर कोहरे के चलते मऊ के जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा छात्र-छात्राओं व अभिभावकों
के सुविधा के लिए लगातार स्कूल बंद करने के लिए दिए जा रहे आदेश के क्रम में एक बार पुन: नर्सरी से कक्षा 12 तक की छुट्टी बढ़ाने का आदेश दिया गया है। बुधवार को जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने अपने आदेश में बताया कि खराब मौसम को देखते हुए स्कूल बंद करने का आदेश पुन: तीन दिन के लिए बढ़ाया जाता है। दिनांक 11-01-2018 व 13-01-2018 को भीषण कोहरे व ठंड के वजह से स्कूल बन्द रहेगें। इस दौरान आदेश का अनुपालन करना सभी स्कूलों के लिए जरूरी है।
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में जनपद के नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी/ गैरसरकारी हिन्दी/ अंग्रेजी माध्यम के सभी बोर्डो से संचालित स्कूलों के अलावा आवासीय कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को बन्द करने का आदेश जारी किया है।
उधर 14 जनवरी को रविवार व मकर संक्रांति का त्यवहार पड़ने की वजह से पहले से सार्वजनिक अवकाश निर्धारित है। इसलिए अब स्कूलों की छुट्टी चार दिन लगातार मिलने से इस भयंकर ठंड में छात्र-छात्राओं में काफी खुशी है। जिन विद्यालयों पर प्रायोगिक/अन्य परीक्षाएं चल रही है वहा परीक्षाएँ चलेगी।