भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। थाना मधुबन में मंगलवार सायंकाल उपनिरीक्षक विनय सिंह व सुरेष सिंह मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर कच्ची शराब की भठ्ठियों को नष्ट किया गया व 210 लीटर अवैध कच्ची शराब, मिलावट सामग्री व उपकरण बरामद कर प्रकाश उरांव पुत्र पीतबहन निवासी झारखंड व राजेन्द्र राजभर पुत्र रामधनी निवासी महुवी थाना मधुबन को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मुअ0सं0 490/17 धारा 273,272 भादवि व 60(2) आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।