भारत को जानो प्रतियोगिता में सीनीयर वर्ग में दयानंद बाल विद्या मंदिर तो जूनियर वर्ग में सेक्रेट हार्ट स्कूल का जलवा, 51 सौ नगदी सहित, ट्राफी व राष्ट्रीय गीत प्रमाणपत्र मिला
मऊ । भारत विकास परिषद के तत्वावधान में जनपद में पहली बार एक अलग तरीके का चरण बद्ध कम्पटीशन कराया गया। जिसका नाम “भारत को जानो प्रतियोगिता” है। रविवार को सम्पन्न हुए नगर के आशीर्वाद मैरेज हाल में इसके फाइनल राउण्ड में जनपद की कुल 23 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें सीनीयर वर्ग में दयानंद बाल विद्या मंदिर के छात्रों ने बाजी मारी और प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल सहित परिजनों का नाम रोशन किया।
इसी वर्ग में अमृत पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान व तत्वबोध हाईस्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सर्व प्रथम सम्पन्न हुए प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सेक्रेड हार्ट स्कूल, मुहम्मदाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल सहित परिजनों का मान बढ़ाया तो चंद्रा पब्लिक स्कूल द्वितीय व लिटिल फ्लावर स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दोनों वर्गो के विजेताओ को आशिकि फिल्म की अभिनेत्री व अनु फाउण्डेशन संस्थान की फाउण्डर अनु अग्रवाल ने नकद पुरस्कार के रुप में 5100 सौ रुपए के साथ ट्राफी व राष्ट्रीय गीत प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही द्वितीय विजेता को 2100 नगद, ट्राफी व राष्ट्रीय गीत प्रदान किया गया। तृतीय विजेता को 1100 नगद, ट्राफी व राष्ट्रीय गीत प्रदान किया गया।
पहले राउंड की लिखित परीक्षा में कुछ 23 स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इसमे से कनिष्ट व वरिष्ठ वर्ग के छह-छह टीमों को सेलेक्ट किया गया और फिर इनके बीच क्वीज संपन्न कराया गया।
मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने कहा कि वैसे तो हर कोई अपना जीवन जीता है, पर उसमें से कुछ समय निकालकर गरीब असहाय लोगों की सेवा जरूर करनी चाहिए। क्योंकि उनमें परमात्मा बसा होता है। श्रीमती अग्रवाल ने अपने बीते दिनों की चर्चा करते हुए कहा कि मुझे दुबारा जीवन मिलने से यह एहसास हुआ कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसलिए गरीबो की सेवा के लिए हर वक्त काम करती रहती हूं। उन्होनें भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भगवान करें या परिषद निरंतर अपने काम में आगे बढ़ता रहे।
संगठन की अध्यक्षा डॉ अलका राय ने कहा कि यह प्रतियोगिता परिषद द्वारा हर वर्ष कराई जाती है ताकि कम उम्र से ही बच्चों का पढ़ाई का स्तर बढ़े व उन्हें हर कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिल सके। उन्होनें कहा कि ऐसे प्रतियोगिता में बच्चों का ना सिर्फ मनोबल बढ़ता है बल्कि वे बच्चे बड़े लेवल के कंपटीशन में झिझकते नहीं बल्कि आत्म विश्वास से तैयारी कर शामिल होते हैं। दोनों राउण्ड प्रतियोगिता का सफल संचालन केंद्रीय क्वीज संचालक निर्मल जोशी ने किया।
इस दौरान भारत विकास परिषद प्रकल्प प्रमुख प्रकाश जैन, सचिव आशीष टंडन, रवीश तिवारी, नुपुर अग्रवाल, मधु राय, डा. एसएन राय, हरिकृष्ण बरनवाल, किरन कृष्ण बरनवाल, अर्चना बरनवाल, अनुभूति तिवारी, पूजा पाण्डेय, मनीष राय, अभिषेक बरनवाल, मधुलिका बरनवाल, अनुराग बरनाल, सुमन पांडेय, नित्या, निशा, रश्मि बरनवाल, राम नरेश पाण्डेय, विशाल पांडेय आदि मौजूद रहे।