अपना जिला

भाजपा सरकार गरीबों की सहायता करने में सदैव आगे रहती : फागू चौहान

मऊ, 29 दिसम्बर,2017। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर भीषण ठण्ड को देखते हुए नगर पालिका कम्युनिटी हाल में विधायक घोसी फागू चौहान एवं जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की उपस्थिति में सभी चार तहसीलों के निराश्रितों को कम्बल प्रदान किये गये। उक्त अवसर पर विधायक फागू चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सहायता करने में सदैव आगे रहती है तथा यह सरकार यथा सम्भव सभी को उचित सुविधाये मुहैया करा रही है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश विन्दु ने कहा गरीब एवं निःशहाय व्यक्तियों को कम्बल वितरण चारों तहसीलों में किया जा रहा है यह व्यवस्था जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सात सौ व्यक्तियों को कम्बल वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन व्यक्तियों को यदि कम्बल नही मिल सका है उन्हें तहसील प्रशासन कम्बल घर जाकर मुहैया करायेगा।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी, कुमार हर्ष आई0ए0एस0, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, तहसीलदार घोसी, नायब तहसीलदार मु0बाद गोहना सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

One thought on “भाजपा सरकार गरीबों की सहायता करने में सदैव आगे रहती : फागू चौहान

  • amit kumar yadav

    Aap kitna kerte ho ye jyada mayne rakhta h bs 10 kambal bat k foto khichwa lena h

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *