भाजपा किस पर लगायेगी दांव, टिकट की दौड़ में राजीव, विजय, त्रिवेणी, डिम्पल, नीलम, प्रवीण व दीनदयाल सहित कई चेहरे
(आनन्द कुमार)
मऊ। शासन द्वारा नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की सूची जारी होते ही चेयरमैन बनने का सपना संजोए नेताओं में टिकट के लिए अपने-अपने स्तर से जोर आजमाइश, जर जुगाड़ व दौड़-भाग का खेल शुरू हो गया है। मऊ नगर पालिका अध्यक्ष पद कि सीट पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित होने के बाद भाजपा, सपा व बसपा में टिकट के कुछ दावेदार जहां कट गए हैं वहीं पिछड़ी जाति का सीट होने के बाद पिछड़ी जाति के कई पुराने दावेदार के साथ नए दावेदार भी टिकट के लिए मैदान में अपने गुणा गणित को जोड़ घटाना में लग गए हैं। भारतीय जनता पार्टी में दावेदारों में प्रमुख रुप से अजीत कुमार वर्मा उर्फ राजीव जौहरी, त्रिवेणी प्रसाद सर्राफ, विजय राजभर, संजीव जायसवाल डिंपल, नीलम सर्राफ, सतीश चंद्र वर्मा के साथ पहले से टिकट के मैदान में थे लेकिन पिछड़ी जात के सीट आरक्षित होते ही नए नामों में भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण कुमार गुप्ता, दीन दयाल कुशवाहा सहित कई चेहरे भी टिकट के लिए लाईन में लग गए हैं। इसके अलावा कई ऐसे और लोग हैं जो टिकट के लिए जुगत तो लगा रहे हैं लेकिन अपने नाम को सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा हाईकमान टिकट किसको देगी यह तो भविष्य के गर्त में है लेकिन भाजपा के यह चेहरे अपने अपने अंदाज और तरीके से टिकट के लिए मेहनत शुरू कर दिए हैं वही बहुत से दावेदार प्रदेश की राजधानी सहित वरिष्ठ नेताओं के यहां परिक्रमा भी चालू कर दिए हैं तो कई जनता के बीच जाकर अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं।
ऐसे में सपा, बसपा व कांग्रेस के टिकट के दावेदारों की बात हम दूसरी किस्त में करेंगे, लेकिन टिकट को लेकर भाजपा में माथा-पच्ची सबसे तेज है।
भाजपा मऊनाथ भंजन नगर पालिका सीट जीतने के लिए चाहे जिस भी चेहरे पर अपना दांव लगाये लेकिन उसको यह सीट जीतने के लिए कड़ी मेहनत व मशक्कत करनी पड़ेगी।
सर्वाधिकार सुरक्षित, कापीराईट एक्ट www.apnamau.co.in