अपना जिला

बाढ़ पीड़ितों को रेडक्रास सोसायटी ने किचन सेट का किया वितरण

मऊ । इंडियन रेडक्रास सोसायटी के तत्वाधान में बुधवार को दोहरीघाट ब्लाक के सभागार में रेडक्रास सोसायटी मऊ द्वारा 75 बाढ़ पीड़ित परिवार को नि:शुल्क किचन सेट का वितरण किया गया। इस किचन सेट में महिलाओं को बाल्टी, टी शर्ट, मच्छरदानी, साबुन, सेनेटाइजर, मास्क आदि का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एसडीएम घोसी आशुतोष राय रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसडीएम घोसी ने रेडक्रास सोसायटी द्वारा बाढ़ पीड़ितों में किचन सेट का वितरण किये जाने पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी की प्रशंसा की और कहा कि ऐसा कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है। कहा कि एक तरफ सरकार जहां बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रही है, वही दूसरी तरफ भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा बाढ़ पीड़ितो में इस प्रकार का वितरण करना मानवता के प्रति गहरे लगाव को दर्शाता है। एसडीएम घोसी द्वारा पूरा भाषण शुद्ध भोजपूरी में दिया गया। सोसायटी के कार्यक्रम को उपसभापति देवभाष्कर तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सोसायटी की तरफ से छोटी सी भेंट बाढ़ पीड़ितों में दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान आए सभी लोगों का भारतीय रेडक्रास सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट अजीत सिंह ने आभार जताते हुए कहा कि असहायों व गरीबों की मदद करना सबसे ज्यादा पुण्य का कार्य होता है।
कार्यक्रम को सोसायटी के कोषाध्यक्ष मऊ नगर पालिका के चेयरमैन तैयब पालकी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय रेडक्रास सोसाइटी ऐसे कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती है और आगे भी लेती रहेगी। सोसायटी के प्रदेशीय पदाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा सेवा के क्षेत्र में किए गये कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर को मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी घोसी आशुतोष राय, देवभाष्कर तिवारी, रमाकान्त पाण्डेय, तैयब पालकी, एडवोकेट अजीत सिंह, विरेन्द्र इंजीनियर, सुधाकर आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के सचिव विरेन्द्र इंजीनियर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *