बाल सुधार गृह में बच्चों को खेल का सामान उपलब्ध कराकर विनीता पांडेय ने टीम के साथ मनाई नववर्ष
मऊ। बाल कल्याण समिति की सदस्या श्रीमती विनीता पांडेय ने नए वर्ष के अवसर पर बाल सुधार गृह में बच्चों के स्वास्थ्य हित को देखते हुए उन्हें खेल के विभिन्न आइटमों जैसे 4 सेट बैडमिंटन, 2 डिब्बा शटल कॉक, कैरम, दो लूडो, टेनिस बॉल वॉलीबॉल स्कीपिंग आदि को वितरण किया तथा खेल से होने वाले विभिन्न लाभों को भी बताया। श्रीमती विनीता पांडेय खुद ही एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रही हैं। इसलिए खेल से ज्यादा लगाव होने के कारण ही बालगृह में बंद बाल कैदियों के अंदर खेल भावना जागृत करने के लिए प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बालगृह में बंद कैदी 24 घंटे एक ही स्थान पर रहते हैं जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास दोनों अवरुद्ध होता है इसलिए इन बच्चों को थोड़े ही समय के लिए रूम से बाहर सुरक्षित देखभाल में बाहर निकाला जाए तथा खेल एवं शारीरिक कौशल सिखाया जाए जिससे बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी हो सके तथा बच्चों में अनुशासन की भावना मित्रता की भावना एवं कार्य करने की दृढ़ इच्छा उत्पन्न हो सके तथा उन्होंने बच्चों से उपहार स्वरूप एक संकल्प मांगा कि आप आज नए वर्ष के अवसर पर मुझे एक गिफ्ट दोगे वह गिफ्ट अपनी कोई भी छोटी सी बुराई को दूर करने का संकल्प लोगे उनके इस बात को सभी बच्चों ने पालन किया। किशोर न्यायालय बोर्ड के अध्यक्ष आर.बी. राम सदस्य पुष्प लता मिश्रा तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए बहुत सारे मार्ग बताएं तथा उन बच्चों का उदाहरण दिए जो बच्चे बालगृह से निकल कर अध्यापक सिपाही दरोगा आदि बने हैं। बच्चे उन बच्चों का उदाहरण सुनकर बहुत प्रसन्न हुए तथा दोबारा अपराध की दुनिया में नहीं आने का संकल्प लिए अंत में विनीता पांडे की तरफ से बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर रत्नेश पांडेय, डॉ विजय नारायण पांडे, पुष्प लता मिश्रा, शिवकुमार, शशि प्रकाश राय जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज रेनू पांडे शिवानंद सिंह तथा जेल अधीक्षक तथा पूरा प्रोवेशन विभाग उपस्थित रहा।
इसके पूर्व टीम के सभी सदस्य जिला अधिकारी से मिलकर उन्हें बुके प्रदान कर नव वर्ष की बधाइयां दी।