प्राथमिक विद्यालय कइयां में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई
मऊ। प्राथमिक विद्यालय कइयां, शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय परिवार द्वारा नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन् किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह द्वारा नेताजी के जीवन से छात्रों को परिचित कराया गया। अपने उद्बोधन में अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सार्वकालिक नेता थे। वह ऐसे वीर सैनिक थे, इतिहास जिनकी गाथा गाता रहेगा। उनके विचार, कर्म और आदर्श अपनाकर राष्ट्र वह सब कुछ हासिल कर सकता है, जिसका वह हकदार है। सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता समर के अमर सेनानी, मां भारती के सच्चे सपूत थे। नेताजी भारतीय स्वाधीनता संग्राम के उन योद्धाओं में से एक थे, जिनका नाम और जीवन आज भी करोड़ों देशवासियों को मातृभूमि के लिए समर्पित होकर कर्म करने के लिए प्रेरणा देता है। उनके नेतृत्व में चमत्कारिक गुण थे, जिनके बल पर उन्होंने आजाद हिंद फौज की कमान संभाल कर अंग्रेजों को भारत से बाहर करने के लिए एक मजबूत सशस्त्र प्रतिरोध खड़ा करने में सफलता हासिल की थी। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती संगीता खरवार, अंजनी कुमार सिंह, राजेश कुमार, सरिता सिंह, रमेश यादव, वंदना वर्मा, शिव शंकर ,शारदा, धनशीला, बृजेश, जयप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।