प्राथमिक विद्यालय कइयां पर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया
मऊ। दिनांक 14 नवंबर 2017 को प्राथमिक विद्यालय कइयां पर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम सभी शिक्षकों व बच्चों द्वारा पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। बच्चों द्वारा विद्यालय पर विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार सिंह ने बच्चों को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के जीवन से परिचित कराया। अपने उद्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू आधुनिक भारत के शिल्पी हैं । आजादी के बाद एम्स, IIT और कल कारखानों की नीव डालकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने का काम पंडित नेहरू ने किया था। पंडित नेहरू बचपन से कुशाग्र थे। उनमें नेतृत्व गुण विद्यमान था। पंडित नेहरू वैश्विक स्तर के नेता थे । एशिया और अफ्रीका से उपनिवेशवाद खत्म करने के लिए गुटनिरपेक्ष आंदोलन की रचना किए थे। कोरिया युद्ध का अन्त, स्वेज नहर विवाद ,कांगो समझौते में मध्यस्थता के लिए भी उन्हें याद किया जाता है। 1955 में भारत रत्न देकर सम्मानित किया गया था । इन महापुरुषों के योगदान को याद करके ही हम देश की एकता और अखंडता को सुदृढ़ बना सकते हैं।
बच्चों को प्रोजेक्टर पर पंडित नेहरू के बारे में लघु फिल्म दिखाया गया। बच्चों, शिक्षकों द्वारा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया । विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को उपहार स्वरूप पेन, पेंसिल, रबड़ इत्यादि दिया गया। प्रमुख रुप से श्री राजेश कुमार ,सरिता, शिव शंकर ,वंदना, बृजेश ,शारदा ,धऩशिला, खुशबू, रोहित, अंकित ,अजीत ,सिमरन आदि उपस्थित रहे।