‘पैडमैन’ का नया पोस्टर जारी
अपने आने वाली फिल्म पैडमैन को लेकर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों काफी उत्साहित हैं. अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर नया पोस्टर जारी किया है. जिसमें अक्षय कुमार के साथ सोनम कपूर भी नजर आ रही हैं. दोनों एक बैलगाड़ी पर बैठे हुए हैं. टॉयलेट जैसी हिट फिल्म देने के बाद दर्शकों को भी अक्षय की इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. पैडमैन कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसमें मुख्य भूमिकाओं में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे हैं.इस फिल्म में अमिताभ बच्चन विशेष भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनथम की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने कम लागत वाले सैनिटरी पैड बनाने की मशीन का आविष्कार किया था। मुरुगनानथम ने एक ऐसी मशीन का निर्माण किया था जो सैनिटरी नैपकिन्स सस्ते दाम में उत्पादित करती थी। उनको इस आविष्कार के लिए पदम श्री से भी नवाजा गया था। ट्विंकल खन्ना भी इस फिल्म को प्रोड्यूस और निर्देशित कर रही है। ट्विंकल खन्ना की दूसरी किताब ‘दा लेजेंड ऑफ़ लक्ष्मी प्रसाद’ का आखिरी अध्याय इसी फिल्म से जुड़ा हुआ है।