पुलिस वाहन पलटा, एक दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी घायल, तीन रेफर
मऊ। सरायलखन्सी थाना क्षेत्र के वनदेवी धाम के पास पुलिस की वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें सवार एक दरोगा समेत 7 पुलिस कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें तीन की हालत गम्भीर होंने पर चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सभी पुलिसकर्मी अपने पुलिस वाहन में सवार होकर वनदेवी के रास्ते चिरैयाकोट की तरफ जा रहे थे। जैसे ही पुलिस वाहन वनदेवी के पास पंहुचा की वह अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दरोगा सर्वनाथ सिंह पुत्र स्व.राजाराम सिंह निवासी नैनी इलाहाबाद व सिपाही सन्तोष कुमार पुत्र कमला प्रसाद निवासी जौनपुर, विकास यादव पुत्र रामसूरत निवासी चंदौली, आशीष कुमार पुत्र गजराज निवासी चौबेपुर, रामकिशुन पुत्र तिलकधारी निवासी दक्षिणटोला, विमल पुत्र प्रमोद कुमार निवासी कुंडा प्रतापगण व दो अन्य पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सरायलखनसी पुलिस मौके पर पहुच गयी और घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सको ने सन्तोष, आशीष व विमल की हालत गम्भीर होने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया और अन्य पुलिसकर्मियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।