पुलिस मुठभेड़ में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, डीसीएम वाहन में 15 ड्रम (ओटी) शराब व तमंचा बरामद
मऊ। निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा अवैध शराब करोबार/कारोबारियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सरायलखंसी पुलिस व स्वाट टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब थाना सरायलखंसी क्षेत्रार्न्तगत बड़ागांव से पुलिस मुठभेड़ में एक डीसीएम वाहन में 15 ड्रम (3000 लीटर) शीरा (ओटी) शराब, एक अदद तमंचा व कारतूस बरामद कर वाहन में सवार दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 15.11.17 को थानाध्यक्ष सरायलखंसी मय हमराहियान व स्वाट टीम मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बरलाई मोड़ घेराबंदी कर आ रही डीसीएम (यूपी 14 ई 0277) को रोकने का इशारा किया गया जिस पर वाहन में सवार फायर करते हुये भागने का प्रयास किये जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये उक्त वाहन को रोककर वाहन में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा वाहन को चेक किया गया तो उक्त वाहन से 15 ड्रम (3000 लीटर) षीरा (ओटी) षराब बरामद हुआ तथा अभियुक्त रामप्रवेश के कब्जे से एक अदद तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह शराब हम लोग गाजियाबाद से जनपद बलिया ले जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया तथा अपना नाम क्रमशः रामप्रवेश पुत्र श्रीराम निवासी नंदवासराय थाना घोसी मऊ व गौरव पुत्र किषन पाल निवासी 2/9 सुचेततापुरी गोविन्दपुरा मोदीनगर जनपद गाजियाबाद बताया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 516/17 धारा 420,467,468,471,307 भादवि व 60/62 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय तथा उक्त वाहन को एमवी एक्ट में सीज किया गया। मामले में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण में
रामप्रवेष पुत्र श्रीराम निवासी नंदवासराय थाना घोसी मऊ, गौरव पुत्र किशन पाल निवासी 2/9 सुचेततापुरी गोविन्दपुरा मोदीनगर जनपद गाजियाबाद हैं। सामान बरामदगी में एक अदद डीसीएम वाहन (यूपी 14 ई 0277), 15 ड्रम (3000 लीटर) शीरा (ओटी) शराब सहित एक अदद तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।